सुरेश्वर महादेव मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा,3000 से ज्यादा महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई…

राँची।राजधानी राँची में केतारी बाग़ान चुटिया/नामकुम के स्वर्णरेखा नदी तट पर स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर के प्रथम एक दिनी वार्षिकोत्सव के लिए रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में चुटिया सहित अन्य इलाके 3000 से ज्यादा महिलाएं सहित आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए।वहीं इस शोभयात्रा में राँची के सांसद संजय सेठ,राज्यसभा सांसद महुआ माझी,विधायक सीपी सिंह,भाजाप नेता रमेश सिंह,पद्मश्री मुकुंद नायक सहित कई गण्यमान्य लोग भी शामिल हुए।

सबसे पहले आज सुबह पांच बजे पंडित दिवाकर शास्त्री ने मुख्य यजमान सह मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू,अन्य यजमान रूपेश केशरी,रामशरण तिर्की को मंदिर प्रांगण में पूजन कराके कलश यात्रा प्रारम्भ कराया।उसके बाद 3000 से ज्यादा महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा शुरू की और कलश शोभायात्रा चुटिया मुख्य मार्ग होते हुए बहुबाजार के पास करीब 3 किलोमीटर दूरी तय करके बनस तालाब पहुँचीं।वहीं पंडित दिवाकर शास्त्री ने तालाब के घाट पर विधि विधान से पूजन कराकर कलश में जल भरवाया और कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे।मंदिर प्रांगण में पहुँचने के बाद सभी का मंदिर समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर पहुँचने के बाद मंदिर के मुख्य गर्भगृह में वेदियों का पूजन और रूद्राभिषेक सहित अन्य पूजन के बाद हवन,महाआरती किया गया।उसके बाद महाभंडारा का आयोजन दोपहर 3 बजे के बाद से प्रसाद वितरण शुरू किया गया जो रात तक चला।मंदिर के गर्भगृह में पूजा चल रही है।

इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के महासचिव संतोष कुमार,कार्यकारिणी अध्यक्ष राजदीप महतो,गोपाल प्रसाद,छत्रधारी महतो,कृष्णा साहू,नंदू ठाकुर,रितिक राज,गुजा तिर्की,मनपूरन नायक,आलोक कुमार,संजय साहू,शंकर साहू,अर्जुन साहू,प्रकाश साहू,गौतम देव,नरेंद्र साहू,बीरेंद्र साहू,मुकेश मुक्ता,अनिल टाइगर,किशोर नायक,शशिकांत सिंह,गौतम साहू,दशरथ सिंह,धनंजय सिंह,अमित कुमार,रत्न लाल,रोहित सिंह,मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सचिदानन्द पाण्डे,शशिकांत मिश्रा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

इधर नामकुम औऱ चुटिया थाना की पुलिस ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस बल तैनाती कर रखी थी।किसी प्रकार कोई दिक्कत ना इसके लिए पुलिस कई पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया।वहीं नगर निगम की ओर से टैंकर से सड़क पर पानी डाला गया।

error: Content is protected !!