राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद सब इंस्पेक्टर को दी श्रद्धांजलि, सीएम बोले- जारी रहेगा नक्सल के खिलाफ अभियान
राँची।झारखण्ड के चाईबासा में हुए आईईडी विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल को राँची स्थित सीआरपीएफ कैम्प में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद जवान को सीआरपीएफ कैंप श्रद्धांजलि दी।चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 193 बटालियन के शहीद सब इंस्पेक्टर सुनील मण्डल को सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार का साथ हमेशा रहेगा। शहीद सब इंस्पेक्टर को झारखण्ड के मुख्य सचिव,अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ आईजी अभियान, आईजी सीआरपीएफ, आईजी राँची, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड पुलिस के लगातार चल रहा है। ऑपरेशन से नक्सली हताश हैं।पुलिस पर हमला इसी हताशा का परिणाम है।सीएम ने शहीद सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नक्सलियों का खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
नक्सलियों से लोहा लेते हुए शनिवार सब इंस्पेक्टर सुनील मण्डल वीरगति को प्राप्त हुए थे। सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे।इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पहले से लगाए गए आईडी को विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए। ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में राँची से हेलीकॉप्टर भेजकर दोनों घायलों को एयरलिफ्ट का राँची लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे।