अपराध की आहट: जमीन दे दो नहीं तो घर में घुसकर मरेंगे गोली,कर लेंगे अपहरण

राँची। जर,जोरू और जमीन ऐसी चीज है जिसे लेकर अक्सर विवाद और खून खराबा होते रहा है। ताजा मामला चुटिया थाना क्षेत्र मे दर्ज हुआ है। पीपी कंपाउंड में रहने वाले रविन्द्र सिंह ने शिव कुमार साहू सहित अन्य पर घर में घुसकर हथियार के बल पर जान से मारने और अपहरण कर लेने की धमकी देने का मामला चुटिया थाना में दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

जमीन जबरन देने का बनाया जा रहा है दबाव

रविन्द्र सिंह के अनुसार उन्होंने एक जमीन पुंदाग में खरीदी है। जिसका मामला जमीन मालिक के साथ कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद भी जमीन मालिक ने उक्त जमीन की पावर शिव कुमार साहू को दी थी। लेकिन फिर पावर को रद्द कर दिया। अब आरोप है कि शिव कुमार साहू अपने लोगो के साथ रविन्द्र सिंह के घर मे आकर हथियार दिखा उन्हें जान से मारने और अपहरण करने की धमकी दे रहे है। जबरन दबाव बना रहा है कि उक्त जमीन वह उसे दे दे।

error: Content is protected !!