रात के सन्नाटे में प्रेमिका पहुँचीं प्रेमी के घर:प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद,प्रेमिका ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल,प्रेमिका गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड के खूंटी जिले से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां कॉलेज में पढ़ने वाली एक प्रेमिका आधी रात को अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। और बात-बात पर छोड़ने, ब्रेकअप की धमकी देने वाले प्रेमी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत है कि प्रेमी की जान बच गई। वह खतरे से बाहर है।वहीं प्रेमिका का आरोप है उसके प्रेमी ने ही रात में फोन कर बुलाया और दोनो के बीच बकझक हुई।उसके बाद ये घटना हुई है।

घटना के सम्बंध में तोरपा पुलिस के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं। प्रेमी जोड़े की उम्र लगभग 22-23 साल है। इनके बीच पहले भी विवाद हुआ था। तब पुलिस इंस्पेक्टर ने प्रेमी-प्रेमिका के बीच सुलह कराई थी। युवक और युवती दोनों ने आगे से एक-दूसरे से नही मिलने की हामी भरी थी। लेकिन इस बार प्रेमिका के उसके घर पर आकर प्रेमी पर हमला करने की बात सामने आई है। दोनों बालिगों का बयान दर्ज किया गया है। प्रेमिका ने प्रेमी को जान से मारने की कोशिश की है। प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया कि खूंटी के तोरपा में प्रेमी के घर आकर एक प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से उसपर हमला कर दिया, इसके बाद हंगामा मच गया। प्रेमिका को प्रेमी के घरवालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने रनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि प्रेमी अक्षय कुमार दास मारचा गांव का रहने वाला है। जबकि उसकी प्रेमिका किशुनपुर की रहने वाली है।

प्रेमी अक्षय कुमार दास के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को आधी रात 12 बजे के बाद प्रेमिका जबरन घर में घुस गई। यहां आकर उसने प्रेमी अक्षय के कमरे में पलंग के नीचे रखी कुल्हाड़ी निकालकर अक्षय के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद अक्षय ने जान बचाने के लिए शोर मचाया। घरवाले जब अक्षय के कमरे में गए तो देखा कि वह जमीन पर गिरकर छटपटा रहा है। उसके पास ही उसकी प्रेमिका कुल्हाड़ी पकड़कर खड़ी थी। जिसे घरवालों ने किसी तरह काबू में किया और एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। प्रेमिका को तोरपा पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्‍हाड़ी के हमले में घायल प्रेमी अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे राँची, रिम्स भेजा गया है। प्रेमिका ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि अक्षय से वह पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में है। तोरपा कॉलेज में सबसे पहले उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद वे दोनों कई बार मिले। आज भी अक्षय ने ही फोन कर उसे अपने घर बुलाया था। जहां आपस में कहासुनी होने के बाद अक्षय ने कुल्‍हाड़ी निकालकर उसपर हमला करना चाहा। लेकिन जान बचाने की कोशिश में उसने कुल्‍हाड़ी छिनकर उसपर वार कर दिया। युवती का प्रेमी अक्षय खूंटी के तोरपा से रनिया के बीच ऑटो चलाकर जीवन यापन करता है। वह इलाके में घूम-घूम कर आइसक्रीम भी बेचता है।फिलहाल आगे की जाँच जारी है।

error: Content is protected !!