गिरिडीह पुलिस ने भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार, राइफल-कारतूस के साथ कई समान बरामद..

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ कामयाबी मिली है। गिरिडीह एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है।लक्ष्मण राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह संगठन की मीटिंग कर रहा था।बैठक में शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने, विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बनायी जा रही थी।एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय अपने गांव पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढवा आया हुआ है।ऐसे में विशेष टीम गठित की गई पुलिस टीम ने सीआरपीएफ बल का सहयोग लिया गया।गठित टीम ने घेराबंदी शुरू की पुलिस बल को देखकर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गयाम पकड़ा गया व्यक्ति के पास हथियार मिला। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी (उम्र 65 वर्ष, पिता स्व शोभा राय) ग्राम लेढ़वा बताया।यह भी बताया कि वह भाकपा माओवादी दस्ता का सक्रिय इनामी नक्सली है।

इसके बाद नक्सली लक्ष्मण राय से पूछताछ की गई।उसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का दो राइफल, 303 बोर का एक राइफल, 7.62 बोर का 1418 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल का गोली, एक कलर और एक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटर, एक स्कैनर, एक स्टेपलाइजर, 500 GB का हार्डडिस्क, आईपोड, इंवर्टर, एक लैपटॉप चार्जर, एक काला रंग का वायरलैस चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक रस्सी, आठ काला रंग का एयरफोन, एक पंचिंग मशीन, कीपैड वाला मोबाइल, चार मोबाइल चार्जर, एक वोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राइवर, एक वायर कटर, चार कलम, एक स्टील प्लेट, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाइज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाइज वर्दी का बेल्ट, एक काला रंग का पीट्ठू बैग, एक काला रंग का लैपटॉप बैग, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक काला रंग का टेबुल लैम्प बरामद किया गया है।

बताया गया कि पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध जिला के अलग अलग थानों में हत्या, लेवी, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कई मामला दर्ज है। जिला के पीरटांड़ थाना कांड सं0 12/10 दिनांक 26.03.2010, कांड सं0 32/10 दिनांक 04.08.2010, पीरटांड़ थाना (वर्तमान मधुबन थाना) कांड सं0 27/14 दिनांक 22. 07.2014, बिरनी थाना कांड सं0 31/09 दिनांक 18.03.2009, बगोदर थाना कांड सं0 28/10 दिनांक 09.02.2010, निमियांघाट थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 28.06.2011, डुमरी थाना कांड सं0 32/10 दिनांक 23.05.2010, डुमरी थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 29.06.2011, मुफ्फसिल थाना कांड सं0 92/12 दिनांक 22.04.2012 के तहत केस दर्ज है।

error: Content is protected !!