गिरिडीह पुलिस ने फिर पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की,दो दर्जन से ज्यादा गाय और बैल से लदा ट्रक किया जब्त,चालक फरार…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है।एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे 28 गोवंश को रेस्क्यू किया है रेस्क्यू करने के बाद बरामद गोवंश को पचम्बा गौशाला में भेजा गया है।वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है
बता दें कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी।उसके बाद उनके निर्देश पर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। रात को करीब 1.30 बजे सुखलजोरिया मोड के पास एक 12 चक्का ट्रक बिहार चकाई की ओर से आता हुआ दिखाई दिया।पुलिस के रोकने पर वाहन चालक गाड़ी किनारे खड़ी कर भाग निकला। 12 चक्का ट्रक की तालाशी लेने पर पता चला कि भारी संख्या में मवेशी काफी क्रूरता पूर्वक बंधे हैं। वहीं कोई भी कागजात नहीं मिले। इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो वाहन को जब्त कर लिया गया। ट्रक में 26 गाय और 2 बैल थे।थाना लाने के पश्चात मेडिकल टीम से मवेशियों का जांच कराया गया। जिसमें सभी मवेशी दूध नहीं देने वाले पाये गये।