गढ़वा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद….

गढ़वा।झारखण्ड गढ़वा जिले में रविवार अहले सुबह करीब 3:00 बजे गढ़वा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक,गढ़वा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने हेतु उत्तर प्रदेश की तरफ से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल के द्वारा लातदाग पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 22 AT 9180 को रुकने का इशारा किया गया परंतु पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा। पुलिस एवं उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया गया। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर गोंदा के पास पलट गया। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर ट्रक चालक फरार हो गया। तत्पश्चात उक्त ट्रक की जांच करने पर ट्रक पलटने के कारण कल 250 पेटी विदेशी शराब नष्ट हो गया तथा 450 पेटी शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।

जप्त सामानों की विवरणी

–ट्रक नंबर UP 22 AT 9180 –लगभग 250 पेटी शराब विनष्ट
–लगभग 450 पेटी शराब जप्त

छापामारी दल के सदस्य

–निर्मल कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गढ़वा।
–नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा।
–पु0नि0 जितेंद्र कुमार आजाद गढ़वा अंचल
–पु0अ0नि0विष्णु कांत थाना प्रभारी,मेराल।
–पु0अ0नि0 संजय कुमार सिंह,मेराल थाना
–पु0अ0नि0 रवि कुमार, मेराल थाना –स0अ0नि0 नितेश कुमार, मेराल थाना। –स0अ0नि0 रब्बुल अंसारी, मेराल थाना –स0अ0नि0 अखिलेश्वर प्रसाद सिंह मेराल थाना। –मेराल थाना के चालक एवं रिजर्व गार्ड के जवान।

error: Content is protected !!