गढ़वा:सिगरेट मांगने को लेकर विवाद में हुई थी फायरिंग…अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा…

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में सिगरेट मांगने को लेकर हुए विवाद में सोमवार को फायरिंग की घटना हुई थी।मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, पिस्टल,चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इसकी पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने की है।

एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4:45 बजे कांडी थाना क्षेत्र के सुडीपुर गांव स्थित लालो देवी के राशन दुकान पर पानसा गांव निवासी संदीप चंद्रवंशी, अधीरा गांव निवासी अमन विश्वकर्मा और मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा सिगरेट खरीदने के लिए पहुंचे थे। पैसे को लेकर विवाद बढ़ने पर दुकान संचालक ने उन्हें वहां से भगा दिया। इससे नाराज होकर तीनों आरोपी पुनः लौटे और दुकान के सामने हंगामा करने लगे। उन्होंने लालो देवी की बेटी रंजू देवी का मोबाइल लूट लिया। इस दौरान संदीप चंद्रवंशी ने 7.65 एमएम पिस्टल से लालो देवी पर गोली चला दी, लेकिन गोली दीवार पर जा लगी और किसी को नुकसान नहीं हुआ।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना पुलिस ने लालो देवी के आवेदन पर कांड संख्या- 22/2025 दर्ज कर धारा- 115(2)/ 352/ 351(2)/ 109(1)/ 309(4) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की त्वरित जांच की गई।

पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के कुछ समय पहले आरोपी कोयल नदी किनारे शराब पी रहे थे। इस दौरान सिगरेट पीने की इच्छा होने पर दुकान पर गए थे, जहां विवाद हुआ।मामले में शामिल तीनों आरोपी संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा और मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, 7.65 एमएम पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और फायर किया गया खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!