गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के शूटर राजू शर्मा को एटीएस ने रामगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बिहार से किया गिऱफ्तार

रामगढ़।गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के सक्रिय शूटर राजू शर्मा को रामगढ़ पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम तथा एटीएस झारखण्ड की टीम द्वारा संयुक्त रुप से बिहार पटना से गिरफ्तार किया है।रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजू शर्मा छुपकर पटना बिहार में रह रहा है।जिसके बाद पुलिस पटना बिहार के लिए प्रस्थान किया। फिर बिहार के संभावित जगह पर जांच एवं सत्यापन की गई है।जहां शक के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की जाने लगी पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति के द्वारा अपना नाम शिव शर्मा उर्फ कुमार शिवेंद्र उर्फ राजू शर्मा पिता अमन कुमार ईश्वर पता शिवरी थाना चीरिया बरियारपुर मंझौल ओपी जिला बेगूसराय बिहार बताया। जिसे पूछताछ के लिए मांडू थाना जिला रामगढ़ लाया गया। पूछताछ के क्रम में राजू शर्मा ने अमन श्रीवास्तव गैंग का शूटर बताया तथा उन्होंने अपने आपको कई कांडों में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया।

पूछताछ में राजू ने रामगढ़ ,पतरातू ,खलारी ( कोलांचल ) में अमन श्रीवास्तव के लिए कई घटना को अंजाम करने कि अपराध को स्वीकार किया है ।इनके पास से 3 मोबाइल, एटीएम ,विजा कार्ड बरामद किया गया।

छापेमारी में किशोर कुमार रजक , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ ,पु 0नि संजय कुमार गुप्ता ,माण्डु अंचल, पु0आ0नि नवीन कुमार,सहित कई पुलिस जवान और एटीएस राँची झारखण्ड शामिल थे ।

आपराधिक इतिहास –

माण्डु थाना क्षेत्र के कांड संख्या 263/ 2021, आर्म्स एक्ट

पतरातू थाना कांड संख्या 35/ 2021

लालपुर थाना कांड संख्या 363/ 2016

घोसी थाना कांड संख्या 229/ 2016 ,27आर्म्स एक्ट

रराँची कोतवाली थाना कांड संख्या 34 /2018

पतरातू थाना कांड संख्या 240/2015

रामगढ़ थाना कांड संख्या 105/ 2014

बासल थाना कांड संख्या 26/ 2015

बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 1169/2015 , 27 आर्म्स एक्ट

error: Content is protected !!