Ranchi:बाइक पर लिफ्ट देकर ओरमांझी की नाबालिग लड़की से जंगल में सामुहिक दुष्कर्म,तीनों आरोपी गिरफ्तार….

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में ओरमांझी से अपनी बहन के घर आई नाबालिग को लिफ्ट देकर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरटोली जंगल में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों में अमित महतो ,पिता श्याम लाल महतो ,आशीष महतो पिता शिव लाल महतो ,(दोनो पुराना चतरा), लगन लाल महतो ,पिता रमेश महतो, देलवाकुट टाटीसिलवे निवासी हैं।घटना 4 सितंबर की है।लेकिन पुलिस को मंगलवार (5 सितंबर) शाम में जानकारी दी गई।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग तीन अन्य युवतियों के साथ अपनी बहन के घर जा रही। दो युवती साईकिल जबकि दो पैदल थी।खेलगांव और टाटीसिलवे रोड में पैदल जा रही थी।इसी बीच पैदल चल रही दोनों नाबालिग ने गुजर रहे बाइक सवार से लिफ्ट ली।कुछ दूर ले जाने के बाद बाइक सवार युवक ने एक नाबालिग को डरा धमकाकर बाइक से उतार दिया एवं दूसरी नाबालिग को जंगल ले गया ।जहां उसने दो और दोस्तों को भी जंगल बुलाया। तीनों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया।उसके बाद नाबालिग को रास्ते मे छोड़कर फरार हो गया।बुधवार को पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया।वहीं तीनों आरोपी को आज जेल भेज दिया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!