दोस्ती,प्यार और फिर जेल…अपने से कम उम्र के युवक पर महिला ने शारीरिक सम्बंध बनाने व मारपीट करने का लगाया आरोप….युवक गिरफ्तार..
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने किशोरगंज इलाके के रहने वाले विकास साहु नामक युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने,अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
शादीशुदा महिला (35) ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। लेकिन कुछ दिनों के बाद विकास ने जबरन शारिरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार मारपीट करने लगा। विरोध करने पर आरोपी धमकी देता था कि उसका अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति को दे देगा। आरोपी युवक कई बार महिला को कई होटलों में ले गया और फिर शारीरिक संबंध बनाया है।महिला का आरोप है कि रास्ते में भी आरोपी उसके साथ मारपीट करता था।महिला ने पुलिस को बताया कि युवक कभी स्कॉर्पियो से,कभी थार से कभी बुलेट से ले जाता था।महिला के अनुसार युवक को पहले ही बता दी थी कि वो शादीशुदा है और एक बच्चे की माँ भी है।महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी विकास ने शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय धोखे से कई फोटो विडीयो बना लिया है।
इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।मामले की जांच जारी है।
इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने समझौता कराकर मामला रफा दफा कराने का भी प्रयास किया था।आरोपी पक्ष से पैसों की भी डिमांड किया गया था।कई घँटों तक समझौते का दौर चला था।लेकिन बात नहीं बना।