गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से निकाला गया पुलिसकर्मी को गोली मारने वाला बॉबी साव समेत चार अपराधी….!

राँची।पुलिसकर्मी को गोली मारने वाला बॉबी साव समेत चार अपराधी को गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से निकाला गया हैं।इसको लेकर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया हैं। और कहा गया हैं कि राँची जेल में बंद गैंग के सदस्य सैफ अंसारी, जगत साहू उर्फ लकी, बॉबी साव, राजन साव और राहुल दुबे को गैंग से निकाला जा चुका है और इन लोगों के गैंग से कोई लेना देना नहीं है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि राहुल दुबे ने बिना अमन साहू के आदेश के कुजू में कोयला लिफ्टर कल्याण पांडे पर गोली चलाई थी, और गैंग का पैसा गबन करके अपने निजी काम में लगाया था। इसलिए गैंग से निकला गया है और आए दिन अमन साहू के नाम से छोटे मोटे व्यापारियों से वसूली की शिकायतों का कारण हटा दिया गया है। वहीं सैफ अंसारी के द्वारा जेल में रहकर गैंग के सदस्यों के बारे में अनर्गल बयानबाजी की गई, जिस कारण गैंग से निकला गया है।इसमें अलावा बॉबी साव और राजन साव को पतरातू में बिना सोचे समझे पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के कारण गैंग से निकाला गया है।अब इन लोगों के गैंग का कोई मतलब नहीं है और अगर इनके द्वारे गैंग के खिलाफ कोई भी काम किया जाता है तो गैंग के नाम पर कोई काम किया जाता है तो इसके जिम्मेवार ये खुद होंगे।

error: Content is protected !!