साइकिल चोरी करने वाले सफाई कर्मियों ने की थी गार्ड की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में साइकिल चोरी की बात छिपाने के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने एक सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार सफाई कर्मियों को गिरफ्तार किया है। 18 मार्च को पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में बीआरसी गार्ड रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद नगर पंचायत के चार सफाई कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सफाई कर्मी सोनू डोम , मोहम्मदगंज,बिगू डोम हुसैनाबाद, योगेंद्र डोम माहुरी, हुसैनाबाद और माली बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है।
एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा दो साइकिल चोरी करने की जानकारी माली रामदेव ठाकुर को मिली थी।सुरक्षा गार्ड रामदेव ठाकुर ने सफाई कर्मियों को चेतावनी भी दी थी। रामदेव ठाकुर ने सफाई कर्मियों से कहा था कि चोरी की गई साइकिलें वापस कर दें नहीं तो सभी को जेल भेज देंगे।
जिसके बाद सफाई कर्मियों ने सुरक्षा गार्ड रामदेव ठाकुर की हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन सभी आरोपी बीआरसी भवन की छत पर गए थे। वहीं आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड पर बलुआ और बांस से हमला कर उनकी हत्या कर दी।एएसपी ने बताया कि हत्याकांड में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में एसडीपीओ हुसैनाबाद एस मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार शामिल थे।