राँची के कांके चौक पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या…पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक शूटर को दबोचा…
राँची।राजधानी राँची के कांके इलाके में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल महतो टाइगर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार हत्या दी गई है। कांके चौक के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी हुई है।वहीं सूचना है कि ग्रामीणों ने एक शूटर को दौड़ाकर पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल टाइगर किसी काम के सिलसिले में आकर कांके चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद अनिल टाइगर जमीन पर गिर पड़े। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें आनन – फानन में रिम्स अस्पताल पहुचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।पुलिस की कई टीम अपराधियों का सुराग हासिल करने के लिए एक साथ काम कर रही है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे थे।आजसू और भाजपा के लिए सक्रिय राजनीति की थी।अनिल टाइगर कांके इलाके के ही रहने वाले थे।वो कोकर में चड्डा पेट्रोल पंप के पास रहते थे।उनकी हत्या के बाद कांके इलाके में गम का माहौल है।कांके महावीर मंडल का दो दिन पहले ही अनिल टाइगर को अध्यक्ष बनाया गया था। आक्रोशित लोगों ने कांके चौक और इधर बूटी मोड़ चौक को जाम कर दिया है।हत्या से लोग काफी आक्रोशित है।मृतक अनिल टाइगर
एक तरफ जहां अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने कांके चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल टाइगर को गोली मारने वाले शूटर को धर दबोचा है।बताया जा रहा है हत्या कर भाग रहे शूटर रिंगरोड के मनातू के पास बाइक छोड़कर भाग रहा था।इसी बीच ग्रामीण और पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है।पुलिस की तफ्तीश में अब तक जो जानकारी हासिल हुई है, उसके अनुसार जमीन विवाद में अनिल टाइगर की हत्या की गई है।
इधर हत्या की खबर सुनकर भारी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा और आजसू के नेता रिम्स पहुँचे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी भी पहुँचे हैं।उन्होंने कहा “भाजपा राँची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य स्व. अनिल टाइगर जी के परिजनों से रिम्स में मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।”
बाबुलाल मरांडी ने कहा-“अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएँ तो होंगी ही। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।@ranchipolice तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें।
इधर खबर है कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश रहा था।जिससे पुलिस ने फायरिंग की और पैर में गोली लगी है।