पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप, बोले- पहले अनिल टाइगर का मर्डर अब राँची पुलिस उसके चरित्र की कर रही हत्या….


 

राँची।राजधानी में भाजपा नेता अनिल टाइगर की बुधवार को गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में भाजपा, आजसू और जदयू सहित अन्य संगठन ने आज राँची बंद बुलाया है। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना को लेकर राँची पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह अपराध की पहली घटना नहीं है।राँची में लगातार अपराध हो रहे हैं और अपराधियों के द्वारा लगातार हत्याएं की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि कल की जो घटना है, वह देखकर हमलोग अचंभित हैं।

https://x.com/yourBabulal/status/1905150635009261848?s=09

अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या की और राँची पुलिस प्रशासन अब उनके चरित्र की हत्या कर रही है। पुलिस ने जो बयान घटना को लेकर दिए हैं, उसके बाद मैंने लोहरदगा जिले से भी तहकीकात की है तो कहीं भी दूर-दूर तक उस तरह की कोई बात या संबंध नहीं है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे आप समझ सकते हैं कि राज्य में किस प्रकार से पुलिस काम कर रही है, ताकि लोगों को भ्रमित और घटना को डाइल्यूट किया जा सके।इसी कोशिश में राँची पुलिस प्रशासन और झारखण्ड की पुलिस लगी हुई है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जिस अपराधी ने कल भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या की, उसे जनता ने पीछा कर पकड़ा लेकिन पुलिस इस तरह से बता रही है मानो इनाम और मेडल के लिए यह सब कर रही हो। इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस राज्य में अपराध रोकने के लिए गंभीर नहीं है और सरकार किस प्रकार से कम कर रही है यह सब उजागर हो रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर एक डीजी पुलिस हैं।वहीं, डीजी सीआईडी, डीजी एसीबी और अघोषित रूप से स्पेशल ब्रांच के भी सर्वे वही हैं।आप समझ सकते हैं कि राज्य की हालत क्या है। पूरे राज्य में आज चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण और लूट जारी है एक पुलिस अधिकारी के पास इतने सारे काम होंगे तो कभी भी वह न्याय नहीं कर पाएंगे।कभी भी वह अपराधियों से ठीक से निपट नहीं सकते।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे यह समझ में आता है कि अपराधियों से भी यह सरकार पैसे वसूल रही है।तभी अपराधी बेखौफ होकर राज्य में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार का कहीं ना कहीं उन अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है।

एसएसपी और डीजी पुलिस पर हो कार्रवाईः बाबूलाल

नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल की घटना और उसके बाद राँची एसएसपी और डीजी पुलिस पर कार्रवाई हो, क्योंकि इन लोगों के रहते मैं नहीं समझता हूं कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति ठीक हो सकती है भाजपा नेता ने कहा कि इन लोगों का एक सूत्री कार्यक्रम है, वसूली करना। इस कारण से आज इस प्रदेश के अंदर अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंम

बंद समर्थक भाजपा नेताओं को बेवजह हिरासत में ले रही है पुलिसः बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में बंद के समर्थन में स्वतः स्फूर्त बंद है, लेकिन पुलिस सुबह से ही बेवजह लोगों को हिरासत में ले रही है. उन्होंने कहा कि हमारे घर में भी आज कोई डीएसपी बेसरा आ गए थे और कहे कि आप निकलेंगे क्या ? हमने कहा कि आज बंद है हम जरूर निकलेंगे तो विधानसभा तक पुलिस साथ आई।हमारी पार्टी के प्रवक्ता से बात हुई उन्हें भी सुबह से जगन्नाथपुर थाना में रखा गया।उन्होने कहा कि पुलिस बंद समर्थकों से डरी हुई नहीं है, बल्कि लूट में लगी हुई है।

error: Content is protected !!