पत्नी की पिटाई से शराबी पति की मौत, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के बसाईर टोली गांव में एक शराबी पति की मौत उसकी पत्नी द्वारा पिटाई के कारण हो गई। यह घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 12:00 बजे की है। मृतक पति अजीत रौतिया उम्र 35 वर्ष, अक्सर शराब के नशे में रहता था।उसकी पत्नी सविता देवी ने बताया कि वह अक्सर घर में झगड़े करता था।शुक्रवार को अजीत गांव के एक घर में शराब पी रहा था, जिसे लाने के लिए सविता वहां गई थी। वहां उनकी कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर सविता ने अजीत की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। उनका बड़ा बेटा राहुल ट्रैक्टर में काम करने गया था, जबकि उनकी दो बेटियां स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं।शाम होते-होते अजीत की मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह चैनपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एसआई दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा। आरोपी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी को भी जब्त कर लिया है।गांव की कुछ महिलाओं ने बताया कि अजीत का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। सविता देवी मजदूरी करके परिवार का पेट पालती थी, जबकि अजीत अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब पर खर्च कर देता था। इससे परिवार में अक्सर झगड़े होते थे।अब पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। नववीं कक्षा में पढ़ने वाला बड़ा बेटा राहुल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मजदूरी करता था, जबकि उसकी दो छोटी बहनें अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों।

error: Content is protected !!