भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी,बेटा-बेटी सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल –

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास की है।बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये सभी एक ही परिवार से बताया जा रहा है। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया।

यह घटना जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में शुक्रवार की देर शाम एनएच-23 पर डाकबंगला के सामने सड़क जाम की वजह से एक कार खड़े टेलर से टकरा गई।इसमें रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत हो गई।ये सभी सूतरी गांव के रहने वाले थे।बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।लौटते समय हादसा हो गया।

मृतकों में 4 एक ही परिवार के मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (उम्र 35 वर्ष, पिता बाबूलाल सिंह), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की मौत हो गयी।

इस घटना में बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह की चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने बताया कि एक गाड़ी में लगभग आठ लोग सवार थे।यहां पांच लोगों को मृत अवस्था में लाया गया।वहीं, तीन लोगों घायल अवस्था में थे, जिसमें एक बच्ची और महिला है और दोनों की हालत फिलहाल ठीक है इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।यह घटना दातू के आसपास की है चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन को कॉल किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची उसके बाद परिजनों को भी जानकारी दी गई। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं प्रशासन की ओर से परिजनों से पूछताछ कर रही है।

इस दुर्घटना से पहले चटनिया मोड़ पर हाइवा की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और उस पर लदे गोबर में दबकर पेटरवार प्रखंड के उतासारा निवासी सुख सागर नायक उर्फ देला नायक (50) की मौत हो गई।

error: Content is protected !!