गुमला:दिनदहाड़े लूटपाट की नियत से कनक ज्वेलर्स पहुंचे 5 अपराधी,लूटपाट में सफल नहीं हुआ तो फायरिंग कर दी,संचालक के हाथ में लगी गोली….

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला शहरी क्षेत्र के मेन रोड में संचालित कनक ज्वेलर्स में दिन के 11 बजे लूटपाट की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने दो गोली चलाई। बीच बचाव के दौरान एक गोली संचालक प्रकाश सोनी के हाथ की उंगली में लगी। बताया जाता है दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे।

घटना की सूचना पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और कहा कि किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है लेकिन गोलीकांड में संचालक के हाथ की उंगली में गोली लगी, जो खतरे से बाहर हैं। शुरुआती जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इधर, दिनदहाड़े गोलीकांड से व्यापारियों में भय और रोष का माहौल देखा जा रहा है।बताया जाता है दुकानदार और आसपास के लोगों ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

error: Content is protected !!