बासुकीनाथ बस स्टेंड में पांच बसों में लगी भीषण आग,जलकर हुआ खाक,आग कैसे लगी जांच में जुटी है पुलिस..
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के बासुकीनाथ बस स्टेंड के पास मैदान में खड़ी पांच बसों में भीषणआग लग गई। लोगों को कुछ समझ में आता इससे पहले सभी बसें जलकर खाक हो गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बासुकीनाथ में लगी आग में अजीत रोडवेज की दो बसें और पागल बाबा कंपनी की तीन अन्य बसें आग में जल गई। बस के मालिक अगलगी की इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जरमुंडी थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद दुमका से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक पांचों बसें पूरे तरीके से जल चुकी थी। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि धुएं का गुब्बार फैल गया था। बासुकीनाथ बस स्टेंड पर अक्सर आगलगी की घटना होती रहती है लेकिन बस स्टेंड के पास फायर बिग्रेड की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर फायर बिग्रेड की व्यवस्था होती तो आग से हुए नुकसान को कम किया जा सकता था।