दुमका:इंडियन बैंक के ब्रांच में लाखों की लूट, पांच हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

 

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा में बड़ी लूट की घटना हुई है।पांच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।यह बैंक झारखण्ड- बिहार के सीमा के समीप सरैयाहाट प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित है।जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ संतोष कुमार ने बैंक लूट की घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि लूट की राशि कितनी है। वैसे मौके पर से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार लगभग 15 – 20 लाख रुपये लेकर अपराधी भागे हैं।इधर पुलिस बैंक के अंदर और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!