पहले दोस्ती किया फिर होटल में युवती को बुलाया…शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाया….शादी से किया इनकार,प्राथमिकी दर्ज…
राँची।राजधानी राँची में चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक होटल में शादी का झांसा देकर एक 24 साल की युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक सज्जल मोदक के खिलाफ शादी का झांसा देकर सम्बंध बनाने का मामला दर्ज कराया है।पीड़िता के अनुसार,कुछ महीने पहले आरोपी सज्जल और युवती में दोस्ती हुआ था।उसके बाद दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलने लगा।इसी बीच आरोपी युवक युवती को स्टेशन रोड में एक होटल में बुलाया।फिर युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाया।कुछ दिनों बाद युवती ने शादी की बात की तो आरोपी बात को टाल दिया।आरोपी उससे बात करना बंद कर राँची से भाग गया।
आज गुरुवार (5 दिसम्बर) को पीड़िता ने चुटिया थाना में मामला दर्ज करवाया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। आरोपी सज्जल मोदक सिल्ली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।वहीं युवती राँची के दीपाटोली नेवरी इलाके की है।