लातेहार:कुसमाही कोल साइडिंग में अपराधियों का उत्पात,ताबड़तोड़ फायरिंग,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के कुसमाही कोल साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है।यह मामला जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने कुसमाही कोल साइडिंग में ताबड़तोड़ गोलीबारी की है।इस गोलीबारी में जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान को गोली लगी है।उन्हें गंभीर अवस्था में लातेहार रेफर किया गया है।लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित कुसमाही कोल में बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने साइडिंग में पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी,जिसमें जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष को भी गोली लगी।जिससे उनकी मौत हुई है।बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई है।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!