रामगढ़ के पतरातू में गोलीबारी, अपराधियों ने रेलवे कोयला साइडिंग में की फायरिंग,छोड़ा पर्चा…जांच में जुटी है पुलिस…
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे कोयला साइडिंग में धावा बोलकर बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दी है। अपराधियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है, जिसमे राहुल दुबे गैंग का नाम लिखा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।पतरातू के गुड्स शेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है।घटनास्थल से पुलिस ने खोखे भी बरामद किए हैं।
पतरातू रेलवे फाटक के निकट कोयला लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करने वाले पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर गजानंद प्रसाद के नाम पर्चा छोड़ा है।जिसमें उन्होंने गजानंद प्रसाद को साफ तौर पर जान से मारने की धमकी दी है।
घटना के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो अपराधी साइडिंग पर पहुंचे और आने के साथ ही साइडिंग की एंट्री गेट के चेक पोस्ट के केबिन में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपराधियों के चले जाने के बाद वहां लोग पहुंचे तो देखा कि अपराधी गोली चलाने के बाद वहां पर्चा छोड़ गए हैं।
घटना के बाद पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।घटना के संबंध में पतरातू अंचल के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने खोखा भी बरामद किए हैं।राहुल दुबे गैंग का पर्चा घटनास्थल पर बरामद हुआ है।अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।