Ranchi:धुर्वा थाना में 1.68 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में एक एजेंट व चार पोस्ट ऑफिस के कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,पुलिस जाँच में जुटी…
राँची।राजधानी राँची के धुर्वा स्थित सब पोस्टऑफिस में 1.68 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। पोस्टऑफिस के कर्मियों के साथ मिलकर धुर्वा के ही एक एजेंट ने वहां के जमाकर्ता के पैसे अवैध तरीके से निकाल लिए। इस मामले में धुर्वा थाना में पोस्ट ऑफिस से सब पोस्टमास्टर रामचंद्र उरांव ने पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी,फर्जीवाड़ा,गबन, कूटरचना,अभिलेख के साथ गड़बड़ी करने की धाराओं (भादवि 408, 403, 467, 468, 471, 419, 420, 406, 381 के तहत) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें पोस्टल असिस्टेंट मार्शल कुजूर, पोस्टल असिस्टेंट प्रबुधन उरांव, पोस्टल असिस्टेंट शशि भूषण स्वांसी, पोस्टल असिस्टेंट रंजना शरण और एजेंट संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
9 लोगो ने की थी थाने में शिकायत, जिनके पैसे के की गई धोखाधड़ी
पोस्टअॉफिस में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी मामले में 9 लोगो ने धुर्वा सब पोस्टऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें टंकी साइड धुर्वा निवासी यज्ञ नारायण तिवारी जिनका 30 लाख, हटिया सोलंकी निवासी प्रियंका शर्मा जिनका 18 लाख, बालालौंग निवासी सोमनाथ तिर्की जिनका 9 लाख, धुर्वा निवासी नरेंद्र कुमार जिनका 15 लाख, दीनानाथ शर्मा जिनका आठ लाख, मुकेश टोप्पो जिनका 23 लाख, कृष्णा कुमार सिंह जिनका 4 लाख, चंद्रशेखर सिंह जिनका 8.80 लाख और अवधेश सिंह जिनका 53 लाख 1,200 रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा था और धोखाधड़ी हुई थी, इन लोगो ने धुर्वा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
एजेंट ने पोस्ट ऑफिस के कर्मियों के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एजेंट संतो कुमार सिंह ने पोस्टल कर्मियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। इन लोगो के जमा पैसे इन पोस्टल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किए। जिसकी जानकारी एकाउंट होल्डर तक को नहीं दी गई। एजेंट संतोष कुमार सिंह ने अवैध तरीके से विथ ड्रावल स्लिप पर पैसे भरे और इन कर्मियों के सहयोग से उसकी निकासी की।