नाबालिग को आईपीएस बन धमका कर बनाया अश्लील वीडियो,प्राथमिकी दर्ज…

राँची।अनजान नम्बर से एक 17 साल की नाबालिग को धमका कर उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला पुंदाग ओपी में दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नाबालिग को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने नाबालिग का नाम लेकर पहले बोला की तुम यहीं बोल रही हो ना। जब नाबालिग ने कहा कि हां वहीं बोल रही है तो उसने कहा कि वह एक आईपीएस है। उसने अपना दो नाम बताया। फिर कहा कि तुम अपने पापा को जान से प्यार करती है तो जो मैं कहता हूं वह करे नहीं तो उन्हें वह मार देगा। नाबालिग डर गई। इसके बाद उसने वीडियो कॉल किया और नाबालिग को उसके पिता को मारने की धमकी देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा। नाबालिग ने जब इसकी जानकारी पिता को दी। इसके बाद पुंदाग ओपी में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!