रास्ते को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा,एक पक्ष की ओर से चली गोली,झगड़ा देख रहे एक नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार…

पलामू।जिले के पांकी थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच हो रही मारपीट देखने के दौरान एक नाबालिग को गोली लग गई। नाबालिग को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।अन्य की तलाश जारी है।घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न गांव की है।

दरअसल पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में वासुदेव राम और राजकुमार राम के बीच सड़क की जमीन को लेकर विवाद है। वासुदेव राम और राजकुमार राम सगे भाई हैं।बुधवार को दोनों आपस में झगड़ रहे थे। दोनों सगे भाइयों और परिजनों के बीच हो रही मारपीट को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, इसी क्रम में एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में मारपीट देख रहे 15 वर्षीय नाबालिग घायल हो गया।नाबालिग की जांघ में गोली लगी है।उसे इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की तलाश जारी है।