इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा,करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान..

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत करियातपुर बैंक ऑफ इंडिया के निकट इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को 4 से 5 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जाता है कि रात के लगभग 12.00 से 12.30 के बीच शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई।आग कुछ इस कदर फैल गई कि पूरे दुकान को ही अपने आगोश में ले ली।घटना में इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर समेत अन्य सामान जलकर राख गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग पर काबू पाने में टीम को लगभग 4 घंटे से अधिक का समय लग गया।लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो निकट के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच समेत कई दुकान भी आग के लपेटे में आ सकती थी।

इधर, आग बुझाने के दौरान दुकान संचालक प्रकाश कुमार भी झुलस गए।जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत सामान्य है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह आजगनी की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है। देर रात्रि तक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के उचित इंतजाम किया जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके।

error: Content is protected !!