जमशेदपुर में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता दोषी करार,सजा पर सुनवाई 30 जनवरी को होगी…

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को मानगो दाईगुट्टू में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को दोषी करार दिया है।न्यायाधीश के चोपड़ा की कोर्ट में पीड़िता,पीड़िता की माँ,अनुसंधान पदाधिकारी समेत कुल चार लोगों की गवाही हुई थी। अब कोर्ट सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की है।कोर्ट में पीड़िता की ओर से अधिवक्ता वीर विजय सिंह ने पक्ष रखा।मालूम हो कि मानगो दाईगुट्टू क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने पिता के द्वारा लगातार दुष्कर्म करने की जानकारी अपनी माँ को दी थी। माँ ने पीड़िता को लेकर मानगो थाना पहुंची और थाने में पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।फिलहाल आरोपी पिता घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है।

error: Content is protected !!