मनी लाउंड्रिंग के चर्चित आरोपी प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

 

राँची।मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश को अवैध खनन के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। जस्टिस संवीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ ने शर्तों के साथ प्रेम प्रकाश को जमानत दी है। उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा और कोर्ट की अनुमति के बिना वह विदेश नहीं जा सकते हैं। प्रेम प्रकाश को चेशायर होम रोड की जमीन गड़बड़ी के मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। अब वह जेल से बाहर निकल जाएंगे।ईडी ने प्रेम प्रकाश को 25 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में है। प्रेम प्रकाश की जमानत ईडी कोर्ट से खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जनवरी 2023 में हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट गए थे।