नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद भागे नक्सली,तलाशी अभियान जारी
मनोहरपुर।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पत्थरबासा व गिंडुम सीमा जंगल क्षेत्र में नक्सली व सुरक्षाबल के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई।जिसमें सुरक्षाबलों का भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठा जंगल मे भाग खड़े हुए। दूसरे दिन रविवार को सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल नक्सलियों को घेरे के लिए छापेमारी अभियान चलाया है।नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जिले की पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के भारी संख्या में बल पत्थरबासा, गिंडुमव कोलभंगा के सीमावर्ती जंगल मे विशेष अभियान चला रही है।
बीते शनिवार की रात सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल की ओर से अनुमानित 20 राउंड गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।उसके बाद सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों का अस्थाई कैम्प से पुलिस को तिरपाल, बेग, गैलेन, कपड़े व कुछ दिनचर्या का सामान मिला है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्थरबसा शारद कोचा टोला के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। सूत्रों की माने तो दोनों नक्सली समर्थक व नक्सलियों के मददगार भी हो सकते है।