Jharkhand:पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,दो रायफल समेत कई अन्य सामान बरामद.

लातेहार।पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड हुई. यह मुठभेड़ बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगूरू जंगल में हुई है।जहां पुलिस और टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के बीच हुई।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो एसएलआर राइफल, जिन्दा कारतूस, वर्दी समेत कई सामान बरामद किया है।

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे उग्रवादी:

पुलिस को गुप्त मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु के जंगल के पास प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझु, भैरव गंझु और प्रदीप गंझु समेत 15-16 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां जंगल के पास पहुंचते ही उग्रवादियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई।जबाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा गोलियां चलाने पर सभी उग्रवादी भाग खड़े हुए।घटनास्थल से पुलिस को एक लोडेड 7.62 एमएम एसएलआर रायफल चार जिंदा कारतूस,एक देशी 315 का लोडेड रायफल,एक सेट नक़्लसी वर्दी,दो खाली मैगजीन सहित कई समान बरामद हुई।

error: Content is protected !!