नहाने के दौरान तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत,परिजनों में मची चीख-पुकार

 

औरंगाबाद।बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के कुशहा गांव के आहर एवं बारुण थाना के इटहट गांव के दक्षिण स्थित तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें भी थी। घटना उस समय हुई जब बच्चे अपनी माँ के साथ जितिया पर्व को लेकर आहर एवं तालाब में स्नान करने गए थे। दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव में गौतम सिंह की 10 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, 11 वर्षीय अंकु कुमारी, गुड्डू सिंह की 12 वर्षीय पुत्र चुलबुल कुमारी एवं मनोरंजन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी की मौत हुई है।

ग्रामीणों ने धीरु सिंह की 16 वर्षीय पुत्री राशि कुमारी को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। राशि भी तालाब में डूब रही थी। बच्चों का शव तालाब से जैसे ही शव बाहर निकाला गया तो उनके परिजन रोने लगे। उत्साह का माहौल गम में बदल गया।

उधर, मदनपुर थाना क्षेत्र कुशहा गांव से पूरब स्थित आहर में स्नान करने के दौरान डूबने से बुधवार को चार बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी, युगल किशोर यादव की 12 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी, उपेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र अंकज कुमार एवं सरोज यादव के 12 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी की मौत हुई है। सभी अपनी मां के साथ आहर में स्नान करने गए थे कि डूबने से मौत हो गई।

रामजयपाल यादव की 16 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी को आहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।एसडीओ की उपस्थिति में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के परिजनों को आपदा राहत से मुआवजा राशि दी जाएगी। डीएम ने बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि खुशी का पर्व जितिया गम में बदल गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव में चार बच्चों तथा बारूण प्रखंड के इटहट गांव में 4 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और वे इस घटना से मर्माहत हैं।मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

error: Content is protected !!