दुमका:बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई के मामले में आठ गिरफ्तार,घायल युवक के साले की पत्नी ने रची थी षड्यंत्र….

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में बच्ची चोरी का आरोप लगाकर युवक को बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक,घायल युवक की सरहज (साले की पत्नी) ने ही घटना की साजिश रची थी।जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामबाद गांव में रविवार को बच्चा चोरी के आरोप में गांव के दामाद को ही रस्सी में बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी।सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस रविवार की देर शाम घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया था।जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस की जांच में मामले का खुलासा हुआ और फिर घायल की सरहज समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इधर, घायल सोम किस्कू ने पुलिस को बयान दिया कि वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव का रहने वाला है। उनका ससुराल जामबाद गांव में है। जहां वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी हीरामुनि हेंब्रम के साथ रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है।कुछ दिनों से उनकी सरहज (साले की पत्नी) हेलेना मरांडी उनसे कुछ रुपयों की मांग कर रही थी लेकिन वह नहीं दे पा रहा था।बीते रविवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

दोपहर के बाद वह कुछ सामान खरीदने के लिए प्रतापपुर गांव जा रहा था तो साले का लड़का भी उसके साथ जाने लगा जो लगभग नौ वर्ष का है। कुछ दूर पहुंचते ही उनकी सरहज हेलेना हल्ला करने लगी कि सोम किस्कू मेरे बेटे को चुरा कर भाग रहा है।इसके बाद लोग उन्हें पकड़ कर रस्सी से बांधकर पीटने लगे।यह हेलेना का एक सोची-समझी साजिश थी।वहीं,थाना पहुंचे सोम के साले के लड़के ने बताया कि मुझे किसी के द्वारा चोरी या लालच देकर नहीं ले जाया जा रहा था, मैं अपने फूफा जी के साथ अपनी मर्जी से दुकान जा रहा था।

शिकारीपाड़ा पुलिस सोम किस्कू के बयान पर थाना कांड संख्या 54 / 24 भादवि की धारा 147, 149, 341, 342, 323, 325, 307 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया। इधर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सोमवार को घायल सोम किस्कू की सरहज हेलेना मरांडी, बबुटा मुर्मू उर्फ अगस्टिन मुर्मू, किशुन टुडू, गोडधा हांसदा, मांझी मरांडी, मंगल मरांडी और किशुन मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिलाल साह ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि सोम किस्कू जो अपने ससुराल में रहता था, उनसे उनकी सरहज रुपए की मांग कर रही थी। जब वह रुपए देने में असमर्थता जताई तो उसने षड्यंत्र के तहत अपने बेटे को लेकर भागने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों से बंधवा कर उसकी पिटाई करवा दी।