गढवा:टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम पहुँची गढ़वा…फरार चल आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया..
राँची/गढवा।टेंडर कमीशन घोटाला मामले की जांच को लेकर ईडी की टीम सोमवार को गढवा पहुंची।ईडी की टीम ने फरार चल आरोपी हृदयानंद तिवारी के घर में इश्तेहार चिपकाया है पुलिस से सुरक्षा मिलने के बाद ईडी की टीम आरोपी के घर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार आरोपी हृदयानंद तिवारी के खिलाफ 25 जुलाई को इश्तेहार जारी किया गया है और अगले 30 दिनों के अंदर हाजिर होने के लिए कहा गया है।हृदयानंद टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ रह चुका है।ईडी ने मामले में कई बार हृदयानंद तिवारी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।हाजिर नहीं होने के बाद ईडी ने गढ़वा स्थित उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है।
ईडी ने वीरेंद्र राम, ग्रामीण विकास मंत्री सहित आठ को गिरफ्तार कर भेजा है जेल:
ईडी ने एसीबी जमशेदपुर में दर्ज केस में ईसीआइआर कर जांच के क्रम में अब तक ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के अलावा उनके भतीजा आलोक रंजन, वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल के सहयोगी हरीश यादव, उनके सहयोगी नीरज मित्तल, रामप्रकाश भाटिया, तारा चंद, ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।