अवैध घुसपैठ मामले में ईडी ने दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार…
राँची।झारखण्ड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में तलाशी के दौरान ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के दलाल होने का शक है, जो कि बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में लाते थे।इस बारे में जानकारी देते हुए ईडी ने बुधवार को बताया कि रोनी मंडल और समीर चौधरी बांग्लादेश के नागरिक हैं।छापेमारी के दौरान मिले सबूत के आधार पर ईडी की टीम ने सभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनमें बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल और समीर चौधरी के अलावा भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं। उन्हें मंगलवार रात को मानव तस्करी के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखण्ड से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
ईडी ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में अवैध घुसपैठ और भारत में मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 12/11/2024 को रोनी मंडल और समीर चौधरी नामक दो बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय नागरिकों पिंटू हलदर को और 13/11/2024 को पिंकी बसु मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। इन सभी को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है और ईडी इन सभी को राँची लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड ले रहा है। ईडी ने झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में पीएमएलए, 2002 के तहत 17 स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद ये गिरफ्तारियां की हैं।
तलाशी अभियान के दौरान, नकली आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
एजेंसी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया था कि छापेमारी के दौरान उसने फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, आधार में जालसाजी के लिए इस्तेमाल किए गए प्रिंटिंग पेपर और मशीनें तथा खाली प्रोफार्मा जैसी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
बता दें ईडी ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए पीएमएलए के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि इस तरह की घुसपैठ और तस्करी के जरिए आपराधिक आय अर्जित की गई।ईडी द्वारा पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR), जून में राजधानी राँची में बरियातु पुलिस थाने में दर्ज झारखण्ड पुलिस की एक FIR पर आधारित है।पुलिस की FIR एक बांग्लादेशी महिला की शिकायत पर आधारित है जो काम की तलाश में दलालों की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा से देश में कथित तौर पर अवैध तरीके से घुसी। उसने करीब छह महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामित किया जिन्हें एक स्थानीय रिजॉर्ट में छापा मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनमें से एक महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया। FIR में महिला शिकायतकर्ता के हवाले से कहा गया है कि उसे ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया।