इलाज के दौरान सीएचओ ज्योति महतो की राँची में मौत,जमशेदपुर के रुहीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ड्यूटी के दौरान हुआ था हमला
राँची।झारखण्ड के जमशेदपुर में एमजीएम थानांतर्गत रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ज्योति महतो की इलाज के दौरान राँची में बुधवार को मौत हो गई।उन पर स्वास्थ्य केंद्र में अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। गंभीर स्थिति में ज्योति महतो को राँची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उनकी मौत से पूरा विभाग मर्माहत है।
क्या हुआ था शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह ज्योति महतो के साथ
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति महतो के ऊपर स्वास्थ्य केंद्र में ही हमला किया गया था। जिसमें जयोति महतो गंभीर रूप से घायल हो गईं थी।उन्हें गंभीर स्थिति में एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया।प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएम भेज दिया। स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर ज्योति को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच से राँची के मेडिका हॉस्पिटल लाया गया था।सिर में तीन जगह गंभीर चोटें आने की वजह से ज्योति की स्थिति लगातार क्रिटिकल बनीं हुई थी और तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।