दुमका:एएसआई 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार,घूस लेकर पैसा दूसरे को थमाया,उसे भी एसीबी ने दबोचा….

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के जरमुंडी थाना के एएसआई राजकुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।इस मामले में एएसआई के एक सहयोगी स्वरूप सिन्हा को भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।इनके विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में एक पीड़ित गरडी के अभिषेक कुमार ने शिकायत की थी।

अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस हुआ था, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी अभिषेक के घर आकर दबाव दे रहे थे। पदाधिकारी उन्हें टॉर्चर कर रहे थे। केस में राहत दिलाने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये की मांग की थी।पूरे मामले में थक हारकर अभिषेक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।आज, 21 फरवरी को अभिषेक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त यानी 10 हजार रुपये एएसआई को दी। रिश्वत के रुपये लेकर, उसे गिनने के बाद एएसआई ने नावाडीह निवासी स्वरूप सिन्हा नामक के युवक को थमा दिया, जिसके बाद एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया। एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैपिंग की पुष्टि की है।

error: Content is protected !!