तबियत बिगड़ने से सारंडा के जंगल से सीआरपीएफ जवान को एयरलिफ्ट कर लाया राँची…

 

राँची/चाईबासा।झारखण्ड के सारंडा जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को पैरालिसिस अटैक आ गया। उसे एयरलिफ्ट करके राजधानी राँची लाया गया है।सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान का नाम उत्तम कुमार बताया गया है।पैरालिसिस अटैक के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए राँची भेजा गया।

बताया जाता है कि जैसे ही जवान को पैरालिसिस अटैक की जानकारी मिली, शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर लैंड किया।हेलीकॉप्टर लैंड करते ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देरी किये स्ट्रेचर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राँची भेजा गया।