Ranchi:ब्राउन शुगर तस्कर को पकड़ने के लिए डीएसपी ने जाल बिछाए और फिर चार तस्कर गिरफ्त में आ गए…
राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना के विद्यानगर में बुधवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने छापेमारी कर 4 नशीले पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से साढ़े सात ग्राम ब्राउन शुगर और 11 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अजित गुप्ता उर्फ हड्डा, अमन जायसवाल, नंदन वर्मा और हर्ष कुमार शर्मा सुखदेवनगर में रहते हैं।राँची पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है।उसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। टीम ने बुधवार को छापेमारी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि बिहार के सासाराम के साहुआरा में रहने वाले पिंटू कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर वे राँची में बेचते हैं। इसकी बिक्री हरमू, जगन्नाथपुर, हिनू और रेलवे स्टेशन इलाके में करते हैं।
इधर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार हर्ष बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर बेचता है। उस पर सुखदेवनगर, नगड़ी समेत शहर के कई थानों में केस दर्ज हैं। कई बार वह जेल भी जा चुका है। इसके अलावा अमन और अजित ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में कई बार जेल जा चुके हैं।