खाना देने में देर करने पर शराबी पति ने कर दी पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट पानी टंकी के समीप शराब के नशे में धुत एक पति ने लोहे के रॉड से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।इसकी पुष्टि पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने की है।एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पतरातू न्यू मार्केट पानी टंकी के समीप रहने वाले संतोष भुइंया शराब के नशे में धुत होकर रविवार को घर पहुंचा था। उसने घर पहुंचकर पत्नी को खाना परोसने को कहा, लेकिन पत्नी सुनीता देवी ने समय पर पति को खाना नहीं दिया।जिससे शराबी पति को गुस्सा आ गया और पति-पत्नी के बीच हुई नोक-झोंक शुरू हो गई।इसी दौरान शराबी पति ने घर में पड़े लोहे के रॉड से पत्नी पर प्रहार कर दिया।जिससे घटनास्थल पर ही पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई।
शोर-शराबा होने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।बताते चलें कि मृतका सुनीता देवी के छह बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियां की शादी हो चुकी है।माँ की मौत और पिता के जेल चले जाने के कारण चारों बच्चे बेसहारा हो गए हैं।