राँची में बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा

 

राँची।बाइक से डोडा की ढुलाई की जा रही थी।पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्कू गांव की ओर से दो पल्सर बाइक पर डोडा से भरी बोरियां ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एसएसपी ने मुख्यालय द्वितीय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि बारिडीह गांव पहुंचने पर कुछ इंतजार के बाद पुलिस को हल्कू गांव की ओर से दो बाइक आती हुई देखी। पुलिस ने जब बाइक रोकने का इशारा किया तो एक शख्स बाइक छोड़कर भाग गया।दूसरा शख्स भी भाग रहा था लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे धर दबोचा।जांच के दौरान बाइक पर लदी पांच बोरियों से 80 किलोग्राम से ज्यादा डोडा बरामद हुआ है।गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान खूंटी के साइको थाना क्षेत्र के जिलिंगकेला निवासी सुलेमान मुंडू के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने फरार सहयोगी का नाम दयाल बताया है।दोनों युवक पांच बोरियों में डोडा भरकर तस्करी कर रहे थे।घटनास्थल से काला और ग्रे रंग की दो पल्सर बाइक बरामद हुई है।छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार, नगड़ी थाना प्रभारी समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे