हजारीबाग के बड़कागांव में दो दिनों से विवाद,असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
हजारीबाग।झारखण्ड में हज़ारीबाग जिले के बड़कागांव में दो समुदाय के बीच दो दिनों से विवाद चल रहा है।मंगलवार को महुदी में पथराव की घटना घटी थी।इसके बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई थी। बुधवार को भी नया टांड़ और बलिया में पथराव के साथ-साथ गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया टांड़ में पथराव की घटना भी घटी है।स्थिति को देखते हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया। बुधवार सुबह से ही ग्रामीणों ने बड़कागांव डेली मार्केट की दुकानें बंद कर दी। जिला के वरिय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है।पूरा माजरा महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग से जुड़ा हुआ है।
बीते मंगलवार को स्थिति बिगड़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। जिसमें आसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे।ताकि भीड़ को तीतर बीतर किया जा सके। वहीं पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया था।जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले से बड़कागांव प्रखंड के सोनपुरा गांव स्थित महुदी सरकारी स्कूल के पास महुदी और सोनपुरा गांव के कुछ लोग रामनवमी जुलूस रूट की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए थे। इसी वजह से प्रशासन एक्टिव हुआ। चूंकि इसी रूट पर मुहर्रम जुलूस भी निकलता है।
ऐसे में प्रशासन ने किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए धरना पर बैठे लोगों से हटने की अपील की। इसे लेकर थाना में बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। जहां यह निर्णय लिया गया कि मुहर्रम बीत जाने दिया जाए इसके बाद 21 जुलाई को बैठक की जाएगी।
लोगों की मांग थी कि पहले हमारी मांग पूरी कीजिए फिर धरना खत्म किया जाएगा। बात नहीं बनने पर धरना जारी रहा। चूंकि इसी रास्ते में मुहर्रम का जुलूस भी निकलना था तो प्रशासन रूट खाली करने के प्रयास में लग गई।देर रात धरना पर बैठे हिन्दूवादी नेता अमन कुमार समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।रात में जिले के एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।प्रशासन प्रयास कर रहा था कि धरना खत्म हो जाए पर लोग जिद पर अड़े हुए थे।