होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने एक महिला सहित तीन को दबोचा

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज शहर में नगर थाना की पुलिस ने एक होटल से दो युवक और एक विवाहित महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। सभी को हिरासत में लेकर नगर थाना में पुलिस ने पूछताछ की। मामला नगर थाना अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन के समीप सब्जी मंडी के पास स्थित होटल का है।बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान इनलोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं होटल के संचालक से भी पूछताछ नगर थाना में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला शादीशुदा है और साहिबगंज की रहने वाली है।वही दोनों युवक राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं।फिलहाल इस संबंध में ज्यादा कुछ पुलिस नहीं बताया है।पुलिस इस कांड को देह व्यापार से जोड़कर भी देख रही है।साहिबगंज में इस तरह का कांड पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई होटल से देह व्यापार से जुड़े कांड का उद्भेदन हुआ है। पिछले दिसंबर माह में बोरियो थाना अंतर्गत एक होटल से दो सगी बहन और अन्य लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जिन्हें जांच पड़ताल कर जेल भेज दिया गया था। वहीं साहिबगंज में चल रहे कई होटल से पिछले साल देह व्यापार मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है और कई युवक-युवतियों को जेल भेजा गया है।

बताया जाता है कि नगर थाना प्रभारी धर्मपाल को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में आए दिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है।इसके बाद नगर इंस्पेक्टर के निर्देश पर नगर थाना के एसआई संतोष सिंह, मनोज कुमार आजाद व महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी भी ली।फिलहाल पुलिस मामले छानबीन कर रही है।