सिमडेगा:कोलेबिरा चेकनाका के समीप कार और एम्बुलेंस में हुई सीधी टक्कर

सिमडेगा।जिले के कोलेबिरा-राँची मुख्य मार्ग में कोलेबिरा चेकनाका के समीप सोमवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक एम्बुलेंस JH01CH -7401 एवं जेस्ट कार JH20C -4767 में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस बसिया अस्पताल से मरीज लेकर कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र छोड़ने आया था,वह मरीज को अस्पताल में छोड़ कर जा रहा था।जैसे ही वह चेकनाका के समीप पहुँचा विपरीत दिशा से आ रही जेस्ट कार ने उसे टक्कर मार दी।जेस्ट कार चालक की पहचान सिमडेगा नीचे बाजार निवासी नागेश्वर शाह के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार जेस्ट कार राँची से सिमडेगा जा रही थी।घटना में जेस्ट कार चालक को हल्की चोट आयी है,जिसका इलाज कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!