बाइक से नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे डीआईजी सुरेन्द्र झा,ग्रामीणों से किया अपील,कहा-बिना किसी डर भय का करें मतदान…

बोकारो।झारखण्ड में बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा सोमवार को बाइक से सुदूर नक्सल प्रभावित पहुंचे। इस दौरान डीआईजी ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, जागेश्वर विहार, तिलैया, दनिया, रहावन और झुमरा पहाड़ स्थित बूथों, फ़ोर्स आवासन स्थान, फ़ोर्स मूवमेंट, नक्सलियो के छुपने के स्थान आदि की समीक्षा किये. इस दौरान डीआईजी ने सूदरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारी और जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जवानों को उत्साहित किये।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों से मुलाक़ात वार्ता कर की और क्षेत्र की जानकारी प्राप्त किया। डीआईजी ने ग्रामीणों ने भयमुक्त वातावरण में 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किये। इस अभियान में बीएन सिंह,एसडीपीओ, बेरमो, महेश प्रसाद इंस्पेक्टर गोमिया, थाना प्रभारी ललपनिया, जागेश्वर विहार, महुवाटांड, रहावन ओपी, जिला पुलिस, जैप के जवान शामिल हुए।

error: Content is protected !!