राँची में ध्वनि फाउंडेशन के निरंतरा क्लासिक तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न,16 जिले के 32 संगठनों ने लिया भाग…

राँची।दिनांक 18 मई शनिवार को ध्वनि फाउंडेशन के निरंतरा क्लासिक कार्यक्रम के अंतर्गत झारखण्ड के 16 विभिन्न जिलों से आये 32 गैर सरकारी संगठनों के अनुपालन वित्त प्रबंधकों (सीएफएम) का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राँची के सोशल डेवलपमेंट सेंटर (SDC) में संपन्न हुआ।

इस क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 अनुपालन प्रबंधन के मापदंडों को शामिल किया गया, जिसमे मुख्य रूप से श्रम कानून अनुपालन, संगठन के भीतर सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, व्यावसायिक कर, एफसीआरए अधिनियम, (संशोधित), 2020 के नए नियमों, एफसीआरए से सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समयसीमा, प्रोफेशनल टैक्स, दर्पण पोर्टल और बाल संरक्षण नीति शामिल थे।

इस प्रशिक्षण में उपस्थित अतिथि वक्ता श्री चंद्रकांत झा आयकर पदाधिकारी, आयकर विभाग, झारखण्ड सरकार एवं श्री अरुण कुमार मिश्रा, चार्टर अकाउंटेंट का हम आभार प्रकट करते है।जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सम्बंधित विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन कर उनके सवालों का जवाब दिया।–डॉ.अनंगदेव सिंह,
राज्य प्रमुख-झारखण्ड,ध्वनि फाउंडेशन