धनबाद:ट्रेलर ने बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर,दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही हुई मौत,दोनों भाई एमआर थे,राँची में रहते थे

धनबाद।जिले के महुदा में धनबाद-बोकारो सड़क पर तेलमोचो पुल के पास गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।बताया गया कि दोनों सगे भाई थे और धनबाद से राँची की ओर जा रहे थे। ये हादसा धनबाद की ओर आ रहे ट्रेलर की सामने से टक्कर की वजह से हुआ। दोनों युवक राँची के डोरंडा में रहते थे। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतकों की पहचान राहुल नोनिया (25) और रवि नोनिया (22) के रूप में की गई। दोनों ही एमआर थे और मूलत मदनपुर औरंगाबाद के रहने थे। दोनों युवक धनबाद से राँची की ओर जा रहे थे।जबकि ट्रेलर धनबाद की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनों युवक तेलमोचो पुल के पास स्थित एक होटल के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

error: Content is protected !!