धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों पर बड़ा इनाम घोषित किया…अपराधी प्रिंस खान पर 5 लाख और आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम…

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि में भारी वृद्धि की है। गैंगस्टर प्रिंस खान पर इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है, जो पहले मात्र 50 हजार रुपए थी। वहीं, आशीष रंजन उर्फ छोटू पर इनाम राशि 5 हजार से बढ़ाकर 4 लाख रुपए कर दी गई है।धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के अनुसार, क्षेत्र में दो प्रमुख गैंग सक्रिय हैं। एक प्रिंस खान का गिरोह है, जबकि दूसरा जेल में मारे गए कुख्यात अमन सिंह का गिरोह है। जिसका नेतृत्व अब उसका दाहिना हाथ आशीष रंजन कर रहा है। दोनों अपराधी धनबाद से बाहर रहकर अपने गिरोह का संचालन कर रहे हैं।

प्रिंस खान के विरुद्ध बिहार और झारखण्ड के विभिन्न थानों में कुल 91 मामले दर्ज हैं। वह 24 नवंबर 2021 से फरार है। जब गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या हुई थी। इंटरपोल ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

वहीं आशीष रंजन हत्या, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों में वांछित है। उसे पहली बार सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या में जेल हुई थी। 12 मई 2021 को सरफुल हसन उर्फ लाला की हत्या में भी उसका नाम सामने आया। धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी वह आरोपी है, जिसकी जिम्मेदारी उसने एक वायरल वीडियो के माध्यम से स्वीकार की थी।

error: Content is protected !!