धनबाद:पुलिस ने अमन सिंह गिरोह के पांच अपराधी को हथियार के साथ किया गिऱफ्तार

धनबाद।झारखण्ड के कोयलांचल में व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में अमन सिंह गिरोह के पांच अपराधी को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले कई दिनों से व्यवसायियों को फोन कर धमकी दी जा रही थी। इलाके में कई व्यवसायियों पर रंगदारी मांगे जाने के मामले में पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने का मामला

बताया जा रहा है कि एसएसपी संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। एएसपी मनोज स्वर्गीयार और बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार और बैंक मोड थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दल बल के साथ छापामारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद किये हैं।गिरफ्तार आरोपियों में आशीष गुप्ता,अजय कुमार सिंह,नरवाल शर्मा,राहुल गुप्ता और मुकेश राय शामिल हैं।

error: Content is protected !!