धनबाद:कुख्यात चोर की हत्या! शव नदी में फेंका,नदी से शव बरामद कर पुलिस छानबीन में जुटी है

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में नदी में तैरता हुआ कुख्यात चोर का शव बरामद हुआ है।यह घटना जिले के निरसा थाना क्षेत्र का है।जहां मंगलवार को भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के पास खुदिया नदी में निरसा क्षेत्र के कुख्यात चोर 42 वर्षीय कमल साव का शव तैरता हुआ मिला।मामले की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग व निरसा थाना के जवान श्मशान काली मंदिर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या कर शव फेंके जाने की आंशका:

इस मामले में आशंका जताई जा रही कि कमल साव की हत्या कर उसके शव को नदी में बहाने का प्रयास किया गया है, वहीं श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी मंदिर से मां के सोने के जेवरात और मंदिर में रखा लगभग 10 हजार रूपया गायब है। बताया जा रहा है कि मंदिर से चोरी करने के बाद चोरी के सामान के बंटवारे के दौरान कमल साव और अन्य चोरों में बहस और मारपीट हुई होगी। इसी दौरान अन्य चोरों ने कमल की हत्या कर शव को नदी में बहाने का प्रयास किया होगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!